ग्वालियर में युवक का सामने आया दर्द, कहा- मुझे मेरी बीवी से बचाओ, झूठे केस करवा रही दर्ज

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
ग्वालियर में युवक का सामने आया दर्द, कहा- मुझे मेरी बीवी से बचाओ, झूठे केस करवा रही दर्ज

देव श्रीमाली,GWALIOR. ग्वालियर का नर्मदा कॉलोनी निवासी एक युवक जो नेशनल कोच रेफरी है वह पिछले 6 महीने से अपनी पत्नी और उसके मायके पक्ष के लोगों की प्रताड़ना से प्रताड़ित है और पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले लोग उसके परिवार के लोगों को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है मामले की जानकारी पीड़ित युवक ने मुरार थाने में भी की है लेकिन पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है ऐसे में पीड़ित ने एसपी ऑफिस में भी आवेदन देकर अपनी गुहार लगाई।



छह माह पहले हुई शादी



मुरार के नर्मदा कॉलोनी के रहने वाले पीड़ित युवक करण मांझी ने बताया कि बीते 6 महीने पहले दतिया के बसई इलाके में रहने वाली युवती से उसका विवाह हुआ था विवाह के थोड़े दिनों बाद ही उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह हुआ और इसकी सूचना पत्नी के परिजनों को भी दी। इसकी कॉल डिटेल और  चैट उनके पास है। वे कुछ करते इससे पहले इसके उलट पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई और मायके पक्ष के लोगों के साथ मिलकर उसे और उसके पिता को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है और पत्नी के मायके पक्ष के रिश्तेदार भी लगातार दबाव बना रहे हैं। वे लोग झूठे मामलों में फंसाने की धमकी भी दे रहे  इसलिए मैंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। 



पुलिस बोली ये तथ्य भी करेंगे शामिल



वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छेड़छाड़ के मामले में बहु के ससुर पर लगाए गए आरोपों की पुलिस जांच कर रही है। एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने आवेदन दिया है कि उसे झूठा फंसाया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने कुछ सबूत भी दिए हैं। उनका कहना है कि उनके घर में सीसीटीवी भी लगे हैं। अब उस एफआईआर की जांच में इन तथ्यों को भी शामिल किया जाएगा और पुलिस जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगी।


MP News ग्वालियर में पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप ग्वालियर में पति ने लगाए पत्नी पर आरोप ग्वालियर में पत्नी के खिलाफ शिकायत Man Allegations wife harassing Husband accuses wife Gwalior एमपी न्यूज Complaint against wife Gwalior
Advertisment